Site icon Hindi &English Breaking News

ऑस्ट्रेलिया में अमर कवि अयोध्यासिंह उपाध्याय ”हरिऔध”की स्मृति-आयोजन”

हरिऔध ने “प्रिय प्रवास’ महाकाव्य के अलावा ‘पारिजात’ और ‘वैदेही वनवास’ शीर्षक से दो प्रबंध काव्य लिखे। इसके अलावा ‘प्रद्युम्न विजय’ और ‘रुक्मिणी परिणय’ जैसी नाट्यकृति भी लिखी। उन के द्वारा ही ‘प्रेमकांता’, ‘ठेठ हिंदी का ठाठ’ और ‘अधखिला फूल’ नामक उपन्यास भी लिखा। जिस तरह मुंशी प्रेमचंद उपन्यास सम्राट कहे जाते हैं और जयशंकर प्रसाद नाटक सम्राट कहे जाते हैं वैसे ही हरिऔध अपने प्रशंसकों द्वारा ‘कवि सम्राट’ कहे जाते हैं।
इस आयोजन में पद्मश्री लीलाधर जगूडी,
ओम निश्चल,श्री भगवान शर्मा-अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय हिंदी समिति,विजय सिंह सिडनी,बीना शर्मा – निदेशक केन्द्रीय हिन्दी संस्थान, सरीखे सुधि विद्वत्जनों का वैचारिक सानिध्य प्राप्त होगा ।
आधुनिक समय में एकांगी से होते जा रहे पारिवारिक ताने-बाने में टूटते मृतप्रायः हो रहे जीवन-मूल्यों की पुनः प्राण-प्रतिष्ठा करने में महाकवि की अपनी तीसरी व चौथी पीढ़ी द्वारा मनाया जाने वाला यह कार्यक्रम निश्चित रूप से एक बड़ी व निर्णायक भूमिका का निर्वाह करेगा।/———

Exit mobile version