Site icon Hindi &English Breaking News

ऑल इंडिया फाइनल ट्रेड टेस्ट (AIFTT) को बारी बारिश के कारण किया स्थगित।

शिमला । न्यूज व्यूज पोस्टेड डेट 54हिमाचल प्रदेश में आफत की बारिश के बाद औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में कल व परसो होने वाले ऑल इंडिया फाइनल ट्रेड टेस्ट (AIFTT) को पोस्टपोन कर दिया गया है। इसे लेकर हिमाचल प्रदेश के तकनीकि शिक्षा बोर्ड ने देर शाम 6 बजकर 1 मिनट पर सभी ITI के प्रिंसिपल को ई-मेल करके सूचित कर दिया है। इसमे बताया गया कि 10 और 11 जुलाई के पेपर की जल्द नई डेट तय की जाएगी। बाकी पेपर पहले के शेड्यूल की तरह होंगे। बोर्ड के इस निर्णय से उन ITI के लगभग 25 हजार बच्चों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि सड़कों के बंद होने से कल पेपर देने ITI पहुंचना किसी चुनौती से कम नहीं था।
गौरतलब है कि प्रदेश में 35 घंटे से भी अधिक समय से भारी बारिश के बाद बरसात ने खूब कहर बरपाया है। कल भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। अब तक 800 से ज्यादा सड़कें बंद पड़ी है। ऐसे में बच्चों के ITI पहुंचने पर संशय बना हुआ था। राज्य सरकार ने स्कूलों में दिन के वक्त ही छुटि्टयों की घोषणा कर दी थी,लेकिन ITI को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं थी। अब ITI के दो पेपर बाद में कराए जाएंगे।

Exit mobile version