Site icon Hindi &English Breaking News

ऑल इंडिया एनसीसी गर्ल्स ट्रैकिंग कैंप बैजनाथ में सम्पन

बैजनाथ। न्यूज़ व्यूज पोस्ट–

ऑल इंडिया एनसीसी गर्ल्स ट्रैकिंग कैंप कांगड़ा ज़िला के बैजनाथ में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ समापन। इस दौरान
एडिशनल डायरेक्टर जनरल मेजर जनरल राजीव छिब्बर ने की मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। इस राष्ट्रीय एनसीसी गर्ल्स ट्रैकिंग कैंप हिमट्रेक-2 के समापन समारोह में सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 4 निदेशालयों उत्तराखंड, बिहार व झारखंड, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ तथा पंजाब, हरियाणा, हिमाचल व चंडीगढ़ के कैडेट्स ने भाग लिया। मुख्य अतिथि के रुप में एडिशनल डायरेक्टर जनरल मेजर जनरल राजीव छिब्बर, ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रोहित दत्ता तथा विशेष अतिथि के रुप में कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति प्रोफेसर हरिंदर कुमार चौधरी विशेष रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम में विजेताओं को कुलपति प्रोफेसर हरिंदर कुमार चौधरी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया, 6 जून से शुरू हुए एनसीसी गर्ल्स ट्रैकिंग कैंप में विभिन्न राज्यों से लगभग 1100 कैडेट्स ने भाग लिया, यह कैंप दो चरणों में आयोजित किया गया। इस दौरान कैडेट्स को बैजनाथ के आसपास विभिन्न स्थलों में ट्रैकिंग करवाई गई तथा अपने-अपने राज्यों की संस्कृति को भी साझा करने का मौका मिला।

Exit mobile version