Site icon Hindi &English Breaking News

एसजेवीएन की लुहरी जलविद्युत परियोजना में रक्तदान

रामपुर बुशहर । न्यूज व्यूज पोस्ट /

एसजेवीएन की लुहरी जलविद्युत परियोजना में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन बिथल कायार्लय परिसर में किया गया। शिविर का आरम्भ आर. सी. नेगी, कायर्पालक निदेशक/परियोजना प्रमुख, नाथपा झाकड़ी जलविद्युत स्टेशन ने किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी उपस्थित कमर्चारियों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान का हमारे जीवन में क्या महत्व है तथा सभी रक्तदाताओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।  रक्तदाताओं की सूची में स्थानीय लोग व लुहरी जलविद्युत परियोजना के कमर्चारी शामिल हुए। इस शिविर में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया। परियोजना प्रबन्धन ने मानवता को प्रोत्साहित करने के लिए सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह के साथ-साथ रक्तदान प्रमाण पत्र भी भेंट किए। अंत में प्रबन्धक (मानव संसाधन) राजेन्द्र सिंह ने आईजीएमसी के रक्तकोष दल एंव स्थानीय लोगों का इस बहुमूल्य सहयोग के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर सुनील चौधरी (परियोजना प्रमुख), डा0 विवेक सुरीन (मुख्य चिकित्सा अधिकारी), नन्द लाल, महाप्रबन्धक (वित एवं लेखा), अलका जायसवाल, अपर-महाप्रबन्धक (आर. एण्ड आर.) राजेन्द्र सचदेवा, उप-महाप्रबन्धक (विद्युत), एवं स्थानीय पंचायतों के जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Exit mobile version