Site icon Hindi &English Breaking News

एयरस्ट्राइक के बाद पाक की कायराना फायरिंग, पलवल के लाल दिनेश कुमार शहीद

पलवल/राजौरी: न्यूज व्यूज पोस्ट।

एयरस्ट्राइक के जवाब में पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी आदतों का परिचय दिया है। जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पूंछ सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने बिना उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें आम नागरिकों के साथ भारत के वीर सपूत को भी निशाना बनाया गया।

हरियाणा के पलवल जिले के रहने वाले 32 वर्षीय जवान दिनेश कुमार इस गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तत्काल सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन देश के इस सपूत को बचाया नहीं जा सका। इलाज के दौरान उन्होंने आखिरी सांस ली और हमेशा के लिए अमर हो गए।सूत्रों के अनुसार, जब पाक सेना ने अचानक गोलाबारी शुरू की, तो दिनेश कुमार और उनके साथी जवानों ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई की। इसी दौरान एक मोर्टार बम दिनेश के पास आकर फटा, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके साथ चार अन्य जवान भी जख्मी हुए। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उपचार के दौरान दिनेश ने दम तोड़ दिया।

हरियाणा के वीर सपूत थे दिनेश

शहीद दिनेश कुमार हरियाणा के पलवल जिले के मोहम्मदपुर गांव के निवासी थे। उन्होंने वर्ष 2014 में सेना जॉइन की थी और 11 वर्षों की सेवा में देश के कई राज्यों में तैनाती पा चुके थे। हाल ही में उनकी पदोन्नति हुई थी और उन्हें पुंछ में पोस्टिंग मिली थी।

परिवार में दो और भाई सेना में
दिनेश कुमार के परिवार में कुल 4 छोटे भाई हैं। उनमें से कपिल और हरदत्त भी सेना में सेवाएं दे रहे हैं। दोनों अग्निवीर योजना के तहत भारतीय सेना का हिस्सा बने। कपिल की तैनाती जम्मू में और हरदत्त जबलपुर (मध्य प्रदेश) में है। तीसरे भाई पुष्पेंद्र पढ़ाई कर रहे हैं, जबकि चौथे भाई विष्णु खेती-बाड़ी में पिता का हाथ बंटाते हैं।

पत्नी वकील हैं, गर्भवती भी
शहीद दिनेश कुमार की पत्नी सीमा पेशे से वकील हैं और इस समय गर्भवती हैं। उनके दो छोटे बच्चे—एक बेटा और एक बेटी—भी हैं। सीमा फिलहाल पलवल में अपने ससुराल में ही रहती हैं। शहादत की सूचना मिलने के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है।

दिनेश कुमार एक साहसी और कर्तव्यनिष्ठ सैनिक थे। देश के लिए उनका बलिदान न सिर्फ पलवल, बल्कि पूरे भारत को गर्व और ग़म से भर देता है। उनके शौर्य की गूंज हरियाणा के खेतों से लेकर कश्मीर की वादियों तक सुनाई दे रही है।

पाकिस्तान की इस कायराना हरकत का भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है। सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है और जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी पोस्टों को भारी नुकसान पहुंचाया गया है।

शहीद दिनेश कुमार का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव पहुंचेगा, जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी। उनके परिवार को केंद्र और राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहायता देने की बात कही गई है।

Exit mobile version