Site icon Hindi &English Breaking News

एमएलए ने दिए अधिकारियों को निर्देश, रामपुर में की बैठक


रामपुर। न्यूज व्यूज पोस्ट /

भारी वर्षा से हुए नुकसान को लेकर विधायक नंदलाल ने रामपुर में बैठक का आयोजन करके अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए है। बैठक में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को वर्षा से पहुंची नुकसानियो को प्राथमिकता के आधार पर ठीक करने के निर्देश जारी किए। उन्होंने पीडब्लयूडी को प्राथमिकता के आधार पर सडक़ मार्ग को दुरूस्त करने की बात की। विधायक ने ब्रौनी खड्ड, सफेद ढ़ाक, नोगली, खनेरी, रतनपुर, बधाल दत्तनगर, नीरथ, तकलेच, नरैण-रोहडू, पंद्रहबीश, दरकाली, झाखड़ी, खडक़ाग, देवठ, गौरा-मशनू, फूं जा, सडक़ मार्ग की मरम्मत करने के निर्देश दिए। विधायक ने लोक निर्माण विभाग को खनेरी अस्पताल के शवगृह के आस-पास हो रहे भूस्खलन को रोकने निर्देश दिए। उपमंडल रामपुर के कई क्षेत्रों में पानी की समस्या को लेकर चर्चा की गई। अधिशाषी अभियंता जलशक्ति आरएस नेगी ने बताया कि भारी वर्षा से मुख्य पेयजल स्रोतों में भारी नुकसान हुआ है। बैठक में एसडीएम रामपुर निशांत तोमर, डी.एस.पी. रामपुर शिवानी मेहला, खंड विकास अधिकारी रामपुर वीना ठाकुर, लुहरी जलविद्युत परियोजना प्रमुख सुनील चौधरी, खंड स्वास्थ्य अधिकारी राकेश नेगी व खनेरी अस्पताल के स्वास्थ्य अधीक्षक प्रकाश धरोच सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version