Site icon Hindi &English Breaking News

एबीवीपी रामपुर विभाग का दो दिवसीय समीक्षा योजना बैठक

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रामपुर विभाग दो दिवसीय समीक्षा योजना बैठक 2-3 फरवरी को सत्यनारायण मंदिर में संपन्न हुई। बैठक में पिछले वर्ष के कार्यक्रमों की समीक्षा और आगामी वर्ष में होने वाले कार्यक्रमों की रणनीति तैयार की गई। बैठक में विशेष रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदेश मंत्री श्री मान आकाश नेगी, रामपुर विभाग संयोजक गौरिक शर्मा और रामपुर विभाग के सभी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे। विभाग संयोजक गौरिक शर्मा का कहना है कि विद्यार्थी परिषद समाज का एक जिम्मेदार छात्र संगठन होने के साथ साथ छात्रों के हित में काम करने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। विद्यार्थी परिषद रामपुर विभाग द्वारा आगामी वर्ष को लेकर लगभग पचास से ज्यादा कार्यक्रम करवाने का लक्ष्य लिया गया है। इसमें मुख्य रूप से तीन राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम और अन्य प्रदेश स्तर पर होने वाले कार्यक्रम को विभाग की प्रत्येक इकाई में करवाने की योजना तैयार की गई। विद्यार्थी परिषद प्रत्येक वर्ष हर वर्ग के लोगो के लिए कोई न कोई कार्यक्रम करवाती रहती है और आगामी वर्ष में भी अनेक रचनात्मक कार्यक्रम रामपुर विभाग द्वारा करवाने के योजना बनाई गई है।

Exit mobile version