रिकांगपिओ 04 अक्तूबर! न्यूज़ व्यूज पोस्ट —
नेहरू युवा केंद्र किन्नौर के जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा ने आज यहां बताया कि 01 अक्तूबर, 2022 से 31 अक्तूबर, 2022 तक समूचे जिले में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत गत दिवस ठाकुर सेन नेगी राजकीय महाविद्यालय रिकांग पिओ में स्वच्छता अभियान चलाय गया।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों व महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों सहित नेहरू युवा केंद्र के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा महाविद्यालय के प्रांगण व आस-पास के क्षेत्र में साफ-सफाई की गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान लोगों को उनके घरों व आस-पास के क्षेत्रों में सफाई रखने के लिए जागरूक किया गया।