Site icon Hindi &English Breaking News

एनपीएस कर्मचारी यूनियन ने निकाला कैंडल मार्च जलूस


रामपुर बुशहर l न्यूज़ व्यूज पोस्ट—- न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी यूनियन रामपुर ने राज्य इकाई के आह्वान पर आज मिनी सचिवालय से एसडीएम कार्यालय तक न पुरानी पेंशन बहाली के लिए शांति पूर्वक कैंडल लाइट मार्च निकाला । इस मौके पर एनपीएस यूनियन के जिला अध्यक्ष कुशाल शर्मा ने कहा की कर्मचारी अरसे से पुरानी पेंशन बहाली के लिए पूरे प्रदेश में आंदोलनरत है । लेकिन सरकार हमारी मांग पर ध्यान नहीं दे रही है । जिसके चलते वो कर्मचारी जो एनपीएस स्कीम के तहत आते हैं वो अपनी सेवानिवृति के बाद अपने भविष्य को लेकर चिंतित है। रिटारमेंट के बाद मात्र कंट्रीब्यूटेड पेंशन ही कर्मचारी को मिल रही है। वो भी जो पैसा है जो कर्मचारी ने अपनी सेवा के दौरान एनपीएस में जमा किया है ।सरकार की ओर से उसमें अपना कोई योगदान नहीं है। उसी पैसे का मात्र व्याज के रूप में ही सेवनिरवृत कर्मचारी को मिल रहा है। इस का ज्यादा फायदा कॉपरेट सेक्टर को मिल रहा है। lकर्मचारियों ने मांग करते हुए कहा कि कर्मचारियों की समस्या को देखते हुए पुरानी पेंशन बहाल की जाए तथा जिन कर्मचारिओं खिलाफ पुलिस ने मामले दर्ज किए है उन्हें जल्द वापिस लिया जाए।
फोटो : कैंडल मार्च निकलते हुऐ l

Exit mobile version