Site icon Hindi &English Breaking News

एचपीएस द्वारा महिलाओं को स्वास्थ्य अनुरक्षण हेतू वित्तीय सहायता ।


रामपुर एचपीएस द्वारा एसजेवीएन के सीएसआर नीति के तहत परियोजना प्रभावित पंचायतों की
महिलाओं के विकास एवं स्वास्थ्य अनुरक्षण हेतू विविध कार्यक्रम एवं योजनाएं चलाई जा रही हैं।
निगम की “एसजेवीएन रजत जयंती महिला एवं बाल विकास योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे
के परिवार (बीपीएल) की महिलाओं एवं उनके शिशुओं के लिए प्रसव पूर्व और प्रसव उपरांत
स्वास्थ्य अनुरक्षण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
इसी कड़ी में  विकास मारवाह, परियोजना प्रमुख, रामपुर एचपीएस द्वारा सम्मेलन कक्ष, बायल में
आयोजित कार्यक्रम में बाड़ी, गड़ेज, पोशना, बहावा और तुनन पंचायतों के गाँव की (बीपीएल)
परिवारों की महिलाओं को पूरक पोषक आहार सामग्री (ड्राई फ्रूट) का गिफ्ट पैक प्रदान किये।
इसके अतिरिक्त रु० 10,000/- की राशि (प्रत्येक महिला) इन महिलाओं के खाते में ऑनलाइन
जमा की गई।
परियोजना प्रमुख ने कहा कि एसजेवीएन की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशेक श्रीमति गीता कपूर तथा
निदेशेक मंडल के दिशा निर्देशों के अनुसार महिलाओं को उनके जीवन के अहम पड़ाव में स्वास्थ्य
अनुरक्षण प्रदान कर उन्हें तथा उनके शिशुओं का भविष्य सुरक्षित करने में सहयोग दिया जा रहा है
। इस योजना से अब तक बीपीएल परिवारों की 116 महिलाऐं लाभ उठा चुकी हैं। इस अवसर पर
रामपुर एच पी एस के सभी विभागाध्यक्ष तथा सीएसआर विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
उपरोक्त प्रेस विज्ञप्ति अनुमोदन हेतू सादर प्रस्तुत है।

Exit mobile version