Site icon Hindi &English Breaking News

एचपीएसईबी पेंशनर्स ने मांगो को ले कर बनाई रणनीति

रामपुर बुशहर। विशेषर नेगी एचपीएसईबी पेंशनर्स एसोसिएशन ,रामपुर, कुमार सैन,आनी एवं किन्नौर की बैठक हुई रामपुर में । बैठक में जनवरी 16 के बाद रिटायर हुए कर्मचारियों की पेंशन संबंधी विसंगतियों को दूर करने की उठाई मांग। स्मार्ट मीटरी कारण व्यवस्था को भी रोकने की रिटायर कर्मचारियों ने सरकार से की है अपील ।उन्होंने कहा जब 26 लाख में से 16 लाख कंज्यूमरों के बिल जीरो आ रहे हैं तो ऐसे में महेंगे मीटरो की नही अवश्यकता।

एचपीएसईबी पेंशनर्स एसोसिएशन ,रामपुर, कुमार सैन,आनी एवं किन्नौर की बैठक हुई रामपुर में । बैठक में जनवरी 16 के बाद रिटायर हुए कर्मचारियों की पेंशन संबंधी विसंगतियों को दूर करने की उठाई मांग। स्मार्ट मीटरी कारण व्यवस्था को भी रोकने की रिटायर कर्मचारियों ने सरकार से की है अपील ।उन्होंने कहा जब 26 लाख में से 16 लाख कंज्यूमरों के बिल जीरो आ रहे हैं तो ऐसे में महेंगे मीटरो की नही अवश्यकता।

एचपीएसईबी पेंशनर्स एसोसिएशन रामपुर कुमार सैन ,आनी, निरमंड एवं किन्नौर की रामपुर हुई बैठक में पेंशन से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक में एक जनवरी 2016 के बाद रिटायर हुए बिजली बोर्ड के कई कर्मचारियों की पेंशन न लगने अथवा रिवाइज्ड पेंशन नहीं लगने पर नाराजगी जताई। उन्होंने यह भी बताया कि एक जनवरी 16 से पहले के जो पेंशनर थे उन के पेंशन में भी विसंगति है। बिजली बोर्ड के सेवानिवृत कर्मचारियों ने बताया जो डीए भारत सरकार का 46% होने वाला है और लेकिन हिमाचल बिजली बोर्ड के कर्मचारी 34% ही ले रहे है। उन्होंने बताया जिन बिजली बोर्ड केकरमचारियो ने अपनी जवानी बिजली बोर्ड को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में लगाई उन्हे अपने हकों के लिए लड़ना पड़ रहा है। उन्होंने स्मार्ट मीटरिंग का जो कॉन्सेप्ट आया उसको बंद करें की मांग की है। उन्होंने कहा कि 26 लाख में से 16 लाख कंज्यूमरों का जीरो बिल आ रहा है । जब की एक मीटर की कीमत दस हजार है । इस से सरकार के खजाने को चुना लग रहा है।

Exit mobile version