Site icon Hindi &English Breaking News

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय निचार में विकास कार्यों को मिलेगी रफ्तार, जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न

रिकांग पिओ, 07 मार्च। न्यूज व्यूज पोस्ट : शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने और छात्रों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय निचार में आज जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विद्यालय के निर्माणाधीन कार्यों, बजट व्यय और नई परियोजनाओं को गति देने पर व्यापक चर्चा की गई।

तेजी से पूरे होंगे निर्माण कार्य

बैठक के दौरान उपायुक्त ने विद्यालय परिसर में चल रहे प्रशासनिक भवन, बाउंड्री वॉल, खेल मैदान और सड़कों के निर्माण कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा और कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी।

छात्रों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं

बैठक में विज्ञान प्रयोगशाला की स्थापना पर चर्चा हुई, जिससे विद्यार्थियों को व्यावहारिक शिक्षा में बेहतरी मिलेगी। इसके अलावा, छात्रावास की आवश्यक वस्तुओं की खरीद को भी मंजूरी दी गई, जिससे छात्रों की दिनचर्या अधिक सुगम होगी।

जल और विद्युत व्यवस्था होगी मजबूत

उपायुक्त ने जल शक्ति विभाग को विद्यालय परिसर की सीवरेज प्रणाली दुरुस्त करने और जल संकट के समाधान हेतु प्राकृतिक संसाधनों की तलाश करने के निर्देश दिए। वहीं, विद्युत विभाग को 630 किलोवॉट का ट्रांसफॉर्मर लगाने और बिजली के खंभों को सही स्थानों पर स्थापित करने का कार्य शीघ्र आरंभ करने के लिए कहा गया

समारोह में वरिष्ठ अधिकारी रहे उपस्थित

बैठक का संचालन प्रधानाचार्य गीतांजली भूषण ने किया और विद्यालय की अकादमिक व प्रशासनिक गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी नारायण सिंह चौहान, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता आनंद शर्मा, विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता वीरेंद्र सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी जय कुमार गुप्ता सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

यह बैठक शिक्षा और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में महत्वपूर्ण साबित होगी, जिससे विद्यालय के विकास कार्यों को नई दिशा और गति मिलेगी।

Exit mobile version