मंगलवार को स्वां नदी के किनारे 82 झुग्गियां जलकर राख हो गई। इस भयंकर अग्निकांड में दूसरे राज्यों के 52 परिवार बेघर हो गए हैं। इस घटना में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। लोगों का झुग्गी-झोपड़ी के साथ खाद्य सामग्री, खाना बनाने व खाना खाने वाले बरतन, कपड़े व बिस्तर सहित अन्य कीमती सामान भी आग की भेंट चढ़ गया। आग बुझाने के लिए प्रवासी मजदूरों ने पूरा प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते सब राख हो गया। अग्निकांड की सूचना मिलते ही फायर स्टेशन ऊना की गाडिय़ां टीम सहित मौके पर पहुंच गई।
फायर कर्मचारियों ने 40 से 45 झुग्गियों को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया। जिला फायर अधिकारी नीतिन धीमान ने बताया कि घालूवाल स्वां नदी के किनारे हुए अग्निकांड में प्रवासी मजदूरों के परिवारों को करीब दो लाख के आसपास नुकसान हुआ है। अग्निकांड में 82 झुग्गियां आग की भेंट चढ़ी हैं, तो 52 झोपडिय़ों को फायर कर्मचारियों ने सुरक्षित बचा लिया है। ऊना।