Site icon Hindi &English Breaking News

उप-रोजगार कार्यालय कुपवी और चौपाल में विभिन्न पदों पर होगी भर्ती

शिमला, 4 अप्रैल। न्यूज व्यूज पोस्ट/
क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला की ओर से इवान सिक्योरिटी फंक्शन प्रा. लि. के लिए सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, इंश्योरेंस एडवाइजर के 140 पदों के लिए भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। भर्ती उप-रोजगार कार्यालय कुपवी में 12 अप्रैल और चौपाल में 13 अप्रैल 2023 को होगी।

इस बारे में जानकारी देते हुए क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अंशुल कुमार ने बताया कि इन पदों के लिए चयनित होने वाले उम्मीद्वारों का वेतन 12 हजार रुपए से लेकर 33 हजार रुपए तक होगा। शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास या इससे अधिक, आयु 20 से 37 वर्ष निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी के लिए 173 इंच उंचाई और वजन 55 किलो या अधिक को भी शर्तों में शामिल किया गया है। अंशुल कुमार ने बताया कि भर्ती के इच्छुक उम्मीद्वार उक्त तिथियों को सुबह 10 बजे अनिवार्य दस्तवेजों एवं रिज्यूमे के साथ उक्त उप-रोजगार कार्यालय पहुंचें।

-०-

Exit mobile version