Site icon Hindi &English Breaking News

उपायुक्त ने शिलारू, थरमेटी और भट्टाकुफर फल एवं सब्जी मंडियों के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

शिमला 28 जून । न्यूज व्यूज पोस्ट/-उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आगामी सेब सीजन को लेकर आज शिलारू, थरमेटी और भट्टाकुफर में फल एवं सब्जी मंडियों के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और इनके कार्य को गति प्रदान करने के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 
उपायुक्त ने शिलारू सब्जी मंडी के निर्माण कार्य को समय पर पूर्ण करने तथा सब्जी मंडी के पहुँच मार्ग को भी ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने सेब सीजन को लेकर भी अधिकारियों को सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने साथ लगती जमीन के लिए डंगा लगाने के निर्देश दिए। 
उपायुक्त ने थरमेटी सब्जी मंडी का निरीक्षण करते हुए धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य को गति प्रदान करने और समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने सब्जी मंडी के पहुँच मार्ग के कार्य को भी साथ-साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। आदित्य नेगी ने भट्टाकुफर मंडी का भी निरीक्षण किया।  
इस दौरान उपमंडल दंडाधिकारी सुरेंद्र मोहन, एपीएमसी के अधिकारीगण, निर्माण कार्य में लगे लोग भी उपस्थित रहे। 
-०-

Exit mobile version