Site icon Hindi &English Breaking News

उपयुक्त शिमला ने सड़को का लिया जायजा

शिमला। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने लगातार बर्फबारी के मध्य शहर में छोटा शिमला, Khalini, Panthaghati, Mehli-Shoghi bypass, Tutu, Boileauganj and Tutikandi सड़कों का जायजा लिया। उन्होंने मार्गो की बहाली के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए ताकि स्थानीय लोगों को कोई दिक्कत ना हो.।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के कार्य पर तैनात कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया तथा लोगों से अपील की वे गाड़ी चलाते वक्त एहतियात बरतें और जिला प्रशासन का सहयोग करें।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में सड़कों को खुलने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है और प्रशासन के पास मशीनरी वह लेबर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
उप मंडल अधिकारी शहरी मनजीत शर्मा भी उपायुक्त के साथ मौजूद थे।

Exit mobile version