Site icon Hindi &English Breaking News

उत्तर प्रदेश में लागू हुई ‘राहवीर योजना’, सड़क हादसों में मददगार को मिलेंगे 25,000 रुपये

लखनऊ | 27 मई 2025, न्यूज व्यूज पोस्ट।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई महत्वाकांक्षी ‘राहवीर योजना’ को अब उत्तर प्रदेश में लागू कर दिया गया है। इस योजना का उद्देश्य सड़क हादसों में घायल लोगों को समय रहते चिकित्सा सहायता दिलाना है। योजना के तहत यदि कोई नागरिक घायल व्यक्ति को दुर्घटना के तुरंत बाद यानी गोल्डन-ऑवर (पहले 1 घंटे) में अस्पताल पहुंचाता है, तो उसे 25,000 रुपये तक की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

मददगार को सरकार देगी सम्मान और इनाम

अब तक सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की मदद करने वाले नागरिकों को 5,000 रुपये की राशि मिलती थी, जिसे बढ़ाकर अब 25,000 रुपये कर दिया गया है। यह योजना न केवल आम लोगों को मानवता के प्रति प्रेरित करेगी, बल्कि समय पर इलाज मिलने से कई जिंदगियां भी बचाई जा सकेंगी।

इनाम की प्रक्रिया ऐसे होगी पूरी:

पूरा प्रदेश योजना के दायरे में

यह योजना लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में प्रभावी रूप से लागू की गई है। राज्य सरकार का मानना है कि इस कदम से आम जनता में सामाजिक जागरूकता और ज़िम्मेदारी की भावना को बल मिलेगा।

क्या है गोल्डन-ऑवर?

चिकित्सा विज्ञान के अनुसार, सड़क दुर्घटना के बाद पहला घंटा ‘गोल्डन-ऑवर’ कहलाता है। इस दौरान घायल को अगर समय रहते इलाज मिल जाए, तो उसकी जान बचाने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।

सरकार की अपील:

राज्य सरकार ने नागरिकों से अपील की है कि वे दुर्घटना देखने पर घायल की मदद करें और घबराएं नहीं, क्योंकि कानून उन्हें पूरी सुरक्षा प्रदान करता है। साथ ही, अब उन्हें आर्थिक रूप से भी सम्मानित किया जाएगा।


Exit mobile version