Site icon Hindi &English Breaking News

ईसीआई ने 2,300 से अधिक चुनाव अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया, तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए तमिल भाषा में विशेष

नई दिल्ली, न्यूज व्यूज पोस्ट :

भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने भारत लोकतंत्र और निर्वाचन प्रबंधन अंतर्राष्ट्रीय संस्थान (IIIDEM) में 2,300 से अधिक क्षेत्रीय स्तर के चुनाव अधिकारियों को प्रशिक्षण देकर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। हाल ही में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि इसमें तमिलनाडु और पुडुचेरी के अधिकारियों को तमिल भाषा में प्रशिक्षण दिया गया।

इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 293 प्रतिभागी शामिल हैं, जिनमें 264 बूथ स्तर अधिकारी (बीएलओ) पर्यवेक्षक, 14 निर्वाचक नामावली रजिस्ट्रेशन अधिकारी (ईआरओ), 2 जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) और अन्य अधिकारी शामिल हैं।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार ने उद्घाटन भाषण में कहा कि बीएलओ, मतदाताओं के साथ आयोग का पहला संपर्क होते हैं और उनके जिम्मे सही व अद्यतन मतदाता सूची सुनिश्चित करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है। उन्होंने बताया कि आगामी वर्षों में देशभर में एक लाख से अधिक बीएलओ को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न फॉर्म जैसे फॉर्म 6, 7 और 8 भरने की प्रक्रिया को संवादात्मक सत्रों और भूमिका निर्वाह (रोल-प्ले) के माध्यम से सिखाया जा रहा है। साथ ही आईटी समाधानों के उपयोग में भी व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ये बीएलओ पर्यवेक्षक अब विधानसभा स्तर के मास्टर ट्रेनर के रूप में अन्य बीएलओ को प्रशिक्षण देंगे।

प्रतिभागियों को जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 24 (क) और 24 (ख) के अंतर्गत अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची के खिलाफ पहली और दूसरी अपील की प्रक्रिया से भी अवगत कराया गया।

गौरतलब है कि जनवरी 2025 की 6 से 10 तारीख के बीच आयोजित विशेष सारांश पुनरीक्षण (SSR) अभ्यास के बाद तमिलनाडु और पुडुचेरी से किसी भी अपील की सूचना नहीं मिली थी

Exit mobile version