Site icon Hindi &English Breaking News

आर्यन शर्मा ने (पिंच मयूरासन ) में 3 मिनट 8 सेकंड का होल्ड बना कर विश्व कीर्तिमान अपने नाम किया

रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—योग के क्षेत्र में आर्यन शर्मा द्वारा (पिंच मयूरासन ) में 3 मिनट 8 सेकंड का होल्ड बना कर विश्व कीर्तिमान अपने नाम किया है। यह रिकॉर्ड YOGA WORLD BOOK OF WORLD RECORD में क्लेम किया गया।
आर्यन शर्मा का जन्म 09-09-2002 को सिरमौर जिले के राजगढ़ क्षेत्र के लेऊ नाना गांव में हुआ। आर्यन के पिता सुरेंद्र दत्त व माता सुभद्रा देवी किसान परिवार हैं। आर्यन का योग के प्रति जुकाव के चलते लगभग पिछले 5–6 वर्षों से योग सीख व सिखा रहे हैं। हाल ही में आर्यन व उनकी सहयोगी रिया वर्मा जोकि 2019 में हलासन में वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है, रामपुर में सत्यनारायण मंदिर में योग की सेवाएं लोगों को प्रदान कर रहे हैं। वे इस के लिए ठाकुर सत्यनारायण कपूरिया मंदिर ट्रस्ट रामपुर व Advocate विनय शर्मा का आभार प्रकट किया है । ताकि वे लोगो को योग की सुचारू रूप से सेवाएं प्रदान करते रहे।
आर्यन शर्मा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वे इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता , परिवार जन, सहयोगी रिया वर्मा एवं समस्त शुभचिंतकों को देना चाहते हैं।

Exit mobile version