Site icon Hindi &English Breaking News

आयकर विभाग का निरीक्षक चढ़ा सीबीआई के हत्थे

सोलन। न्यूज व्यूज पोस्ट/ हिमाचल प्रदेश के| जिला सोलन के परवाणू में आयकर विभाग के इंस्पेक्टर को सीबीआई शिमला टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।जानकारी के अनुसार आरोपी अधिकारी परवाणू स्थित आयकर विभाग की इंवेस्टिगेशन यूनिट में कार्यरत है। आयकर विभाग के इंस्पेक्टर मनीष बेदी ने परवाणू की एक फर्म से रिश्वत मांगी थी। फर्म के मालिक ने इसकी सूचना सीबीआई को दी। सीबीआई की टीम ने मौके पर जाकर जाल बिछाया और फर्म के मालिक को आरोपी के पास रिश्वत लेकर भेजा। जैसे ही आरोपी ने अपने कार्यालय में रिश्वत के पैसे लिए तभी सीबीआई की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ा है।

इस मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सीबीआई बलबीर शर्मा ने बताया कि आयकर अधिकारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा है। सीबीआई द्वारा आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Exit mobile version