Site icon Hindi &English Breaking News

आपदा बचाव मेगा मॉक ड्रिल 04 अप्रैल को रामलीला मैदान, रिकांग पिओ में आयोजित

रिकांग पिओ, 02 अप्रैल न्यूज व्यूज पोस्ट– जनजातीय जिला किन्नौर में 04 अप्रैल 2025 को आपदा बचाव मेगा मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में आज उपायुक्त कार्यालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने की। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया और तैयारियों की समीक्षा की।

उपायुक्त ने बताया कि इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक आपदा की स्थिति में राहत एवं बचाव कार्यों की तैयारियों को परखना है, ताकि किसी भी आपदा के दौरान जान-माल के नुकसान को कम किया जा सके। यह मॉक ड्रिल 04 अप्रैल 1905 को कांगड़ा जिले में आए विनाशकारी भूकंप की स्मृति में आयोजित की जाती है।

मॉक ड्रिल का कार्यक्रम:

उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि मॉक ड्रिल की तैयारियां समय पर पूर्ण करें, ताकि जिला के नागरिकों को आपदा प्रबंधन के बारे में जागरूक किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह अभ्यास लोगों को प्राकृतिक आपदाओं के समय सतर्क रहने और उचित कदम उठाने की जानकारी देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

इससे पहले, आज एस.डी.आर.एफ दल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, रिकांग पिओ में 80 छात्रों और 20 अध्यापकों को प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया।

इस बैठक में आई.टी.बी.पी 17वीं वाहिनी के कमांडेंट सुनील कुमार, कमांडेंट होमगार्ड सुरेश कुमार, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कविराज नेगी, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रतिनिधि सौरभ सहित एन.डी.आर.एफ, पुलिस, एस.डी.आर.एफ, अग्निश आदि विभाग होंगे शामिल।

Exit mobile version