आनी: सीआर शर्मा—-आनी खण्ड की मुहान पँचायत के ठारवी गांव में वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा आयुर्वेद डिस्पेंसरी का तोहफा दिए जाने से स्थानीय ग्रामीण चहक उठे हैं।क्षेत्र के बीडीसी सदस्य दीपन राम ने इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर .विधायक किशोरी लाल तथा एपीएमसी चेयरमैन अमर ठाकुर का आभार जताया है।उन्होंने विधायक किशोरीलाल सागर का मुँह मीठा करवाकर इस खुशी को साँझा किया।बीडीसी सदस्य दीपन राम का कहना है कि मुहान पंचायत एक अति दुर्गम क्षेत्र है.जहाँ के लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए काफी दूर जाना पड़ता है हालांकि सरकार की कृपा से यहां के गांव सड़क जैसी मूलभूत सुविधा से जुड़ गए हैं।मगर अब क्षेत्र के लिए स्वास्थ्य सुविधा का मिलना .एक बड़ी उपलब्धि है।सरकार की ओर से मुहान के ठारवी में आयुर्वेद डिस्पेंसरी की अधिसूचना जारी होने के लिए क्षेत्र के पूर्व प्रधान मस्त राम.संगत राम.रफ्तार ठाकुर.तथा रोशन लाल सहित अन्य ग्रामीणों ने खुशी जताते हुए सरकार का आभार जताया है।
आनी के ठारवी में आयुर्वेद डिस्पेंसरी मिलने पर खुशी
