Site icon Hindi &English Breaking News

आज़ादी के 76 साल बाद सड़क सुविधा से जुड़ा आनी का  कोट गाँव 

आनी। न्यूज व्यूज पोस्ट/

आनी खंड के तहत बैहना पंचायत का कोट गाँव आज आजादी के 76 वर्षों बाद सड़क जैसी मूलभूत सुविधा से जुड़ा है. जिससे ग्रामीण गदगद हो उठे हैं। बता दें कि कोट गांव के लोग सड़क सुबिधा के लिए वर्षों से संघर्ष कर रहे थे और स्थानीय आदर्श महिला मंडल कोट के प्रतिनिधिमण्डल ने समय समय पर अपनी इस प्रमुख मांग को मुख्यमंत्री. लोक निर्माण मंत्री. स्थानीय विधायक और स्थानीय नेताओं तथा विभाग के उच्च अधिकारियों के समक्ष उठाया. जो काफी लम्बे  अरसे बाद सिरे चढ़ी और हाल ही में सड़क के निर्माण कार्य में तेजी लाई गई। जिसके फलस्वरूप गांववासियों का सपना साकार हुआ और गाँव सड़क सुविधा से जुड़ने पर ग्रामीण खुशी से गदगद हो उठे। लोगों का कहना हा कि स्थानीय  आराध्य देवता  लांकडा वीर महाराज और माँ भगवती के आशीर्वाद से समस्त गाँव वासियों की जदोजहत के परिणामस्वरुप  बुधवार को कोट गाँव की सड़क पर बस का सफल ट्रायल पूरा हो पाया है।

 आदर्श महिला मंडल कोट व स्थानीय लोगों ने सरकार व विभाग से इस सड़क को जल्द लोकार्पित कर.इस पर बस सेवा शुरू करने की मांग उठाई है। 

Exit mobile version