Site icon Hindi &English Breaking News

आईटीबीपी, प्रशासन व सामाजिक संगठनों ने निकाली तिरंगा यात्रा

रामपुर बुशहर / विशेषर नेगी—-

आईटीबीपी की दो बटालियनो के जवानो व विभिन्न सामाजिक संगठनों ने
हर घर तिरंगा अभियान के दौरान रामपुर में तिरंगा यात्रा निकाली और लोगों
को राष्ट्रीय ध्वज बांटे । इस दौरान आईटीबीपी के जवानों ने तिरंगा के
महत्व को भी समझाया समझाया। इस आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान तिरंगा
यात्रा के साथ साथ रक्तदान शिविर का भी किया गया आयोजन।

-आजादी के 75 वे महोत्सव के अवसर पर रामपुर में भी विभिन्न
राष्ट्र सेवा व् देश भक्ति से जुड़े कार्यक्रम किए जा रहे है। इसी कड़ी
में भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल की 19 वी और 43 वी बटालियन के जवानो ने
विभिन्न सामाजिक संगठनों और प्रशासन के साथ मिल कर हर अगर तिरंगा
अभियान चलाया। इस दौरान जवानों व विभिन्न संगठनों ने पाट बँगला मैदान
में एकत्रित होकर वहां से तिरंगा यात्रा शुरू की और रामपुर बाजार में
तिरंगे वितरित किए और लोगों को जागरूक किया। उल्लेखनीय है की हर घर
तिरंगा अभियान का लक्ष्य भारत के हर घर तिरंगा लहराने का है। सरकार
द्वारा पब्लिक पार्टिसिपेशन के जरिये 20 करोड़ घरों में तिरंगा लहराने का
लक्ष्य रखा गया है। आज़ादी के 75 वें साल पूरे होने के उपलक्ष्य में इस
अभियान के माध्यम से देश के नागरिकों के दिलों में देशभक्ति की भावना को
बढ़ाना और देश के लिए प्रेम जागरूक करना है साथ ही राष्ट्रीय ध्वज के
प्रति सम्मान की भावना को पैदा करना है। इस दौरान रामपुर शहर में
रक्तदान सेवा परिवार के सौजन्य से रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया और
लोगों को इस शुभ अवसर पर रक्तदान के लिए प्रेरित भी किया गया।

आइटीबीपी के कमांडेंट संजीत ने बताया कि हर घर तिरंगा जो
मिशन है उसके तहत 13 से लेकर के 15 अगस्त तक जितने भी हमारे घर है
तिरंगा फहराना है। भारत सरकार का यह मिशन है. इस मिशन के तहत प्रशासन की
मदद से और स्थानीय संगठनों के साथ मिलकर यह अभियान चला रहे हैं और आज एक
रैली का आयोजन किया गया ताकि लोगों में जागरूकता लाकर देशभक्ति की भावना
जागृत हो।

बाइट — एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने बताया आइटीबीपी व अन्य विभिन्न
सामाजिक संगठनों के सहयोग से आज आईटीबीपी के जवानों के माध्यम से तिरंगा
बांटा गया। लोगों में भी तिरंगा को लेकर उत्सुकता है।संजय सूद ने बताया आज देश के स्वतंत्रता दिवस के 75 वर्ष पूरे कर
रहा है। इस उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सेना के
जवान हरघर तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं। हमने भी रक्तदान शिविर का
आयोजन कर लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत कर रहे है।

प्रियंका ने बताया कि आइटीबीपी के जवान हर घर तिरंगा को लेकर
रैली निकाल रहे हैं। हमने भी अपने बेटे के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर
लगाने का निर्णय लिया। ताकि यह रक्त किसी की सेवा में काम आ सके। लोगों
से निवेदन है कि वे ऐसे अवसरों पर सामाजिक सेवा से जुड़े कार्य करें।

Exit mobile version