Site icon Hindi &English Breaking News

आईआईटी मंडी में स्किल- डेवलपमेंट कोर्स शुरू

मंडी, 22 सितंबर / न्यूज़ व्यूज पोस्ट —: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी हिमाचल प्रदेश की युवा पीढ़ी के कौशल विकास के लिए छोटी अवधि के पांच अलग-अलग कोर्स शुरू कर रहा है। संस्थान के सेंटर फॉर कंटिन्युइंग एडुकेशन(सीसीई) के तहत हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम (एचपीकेवीएन) के सहयोग से शुरू होने वाले कोर्स वास्तविक जन-जीवन में इंजीनियरिंग की चुनौतियों का व्यावहारिक ज्ञान देकर प्रतिभागियों को रोजगार योग्य बनाएंगे और जॉब मार्केट के लिए तैयार करेंगे।


कोर्स एक माह की छोटी अवधि की है। कोर्स में पंजीकरण शुरू हो गया है। यह निःशुल्क है। प्रतिभागियों को आईआईटी मंडी निःशुल्क भोजन, आवास और शिक्षण सामग्री प्रदान करेगा।
इस कोर्स में आईटी, डिप्लोमा इंजीनियर, इंजीनियरिंग के छात्र, कार्यरत इंजीनियर, हिमाचल प्रदेश के प्रौद्योगिकी संस्थानों के पोस्ट ग्रैजुएट और पीएच.डी. छात्र, शिक्षक /फैकल्टी के सदस्य सभी आमंत्रित हैं जो वैज्ञानिक और इंजीनियरिंग अनुसंधान कार्यों में उत्कृष्टता प्राप्त करने की प्रबल इच्छा रखते हैं।


नए कोर्स के बारे में प्रो. तुषार जैन, प्रमुख, सेंटर फॉर कंटिन्युइंग एडुकेशन (सीसीई) ने बताया, “स्कूल कैंप में रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (प्रयास 1.0) पर केंद्रित पहले कोर्स की सफलता देख कर हम पांच नए कोर्स लॉन्च करने जा रहे हैं। ये कोर्स एचपीकेवीएन, शिमला के सहयोग से हिमाचल की युवा पीढ़ी का कौशल विकास करेंगे। कोर्स में इंजीनियरिंग विषयों की कुछ खास ब्रांच का लक्ष्य रखा गया है जो आईआईटी मंडी के विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में हिमाचल प्रदेश की युवा प्रतिभाओं को प्रशिक्षित करने और उन्हें वर्तमान जॉब मार्केट के लिए तैयार करने में सहायक हैं।’’


इस सिलसिले में उन्होंने बताया, “आईआईटी मंडी ने इंजीनियरिंग कौशल प्रदान करने के लिए पहली बार एचपीकेवीएन से हाथ मिलाया है जिसका पूरे राज्य को लाभ मिलेगा।  व्यावहारिक ज्ञान देने वाले इन कोर्स के छात्र आईआईटी मंडी परिसर में रहने, विभिन्न लैब में प्रशिक्षण प्राप्त करने और अनुभवी फैकल्टी सदस्यों से सीखने का लाभ उठायेंगे।
एचपीकेवीएन स्कीम में सीसीई (आईआईटी मंडी) पांच नए कोर्स शुरू करेगा। इच्छुक उम्मीदवार आईआईटी मंडी की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।


1. एंबेडेड सिस्टम का व्यावहारिक ज्ञान कोर्स
2. इंडस्ट्रियल सिस्टम्स के लिए मॉडल प्रेडिक्टिव कंट्रोल
3. कम्प्यूटेशनल फ्लूइड डायनामिक्स का व्यावहारिक प्रशिक्षण
4. इंजीनियरिंग के लिए फाइनाइट एलिमेंट मॉडलिंग
5. प्रोडक्ट डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग का व्यावहारिक ज्ञान कोर्स


उपरोक्त कोर्स का लाभ पीएमकेवीवाई (प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना) के तहत ऑटोमेशन और अन्य जॉब के लिए कौशल विकास करने में भी मिलेगा। इसमें आईआईटी मंडी फैकल्टी के मार्गदर्शन और एचपीकेवीएन का सहयोग रहेगा। कोर्स सफलतापूर्वक पूरा करने वाले सभी प्रतिभागियों को सेंटर फॉर कंटिन्यूइंग एजुकेशन, आईआईटी मंडी भागीदारी प्रमाण पत्र भी प्रदान करेगा।
कोर्स और करिकुलम की अधिक जानकारी निम्नलिखित वेबसाइट पर देखें:  https://iitmandi.ac.in/new/events

Exit mobile version