Site icon Hindi &English Breaking News

आईआईटी-कानपुर के छात्र आदित्य गौतम ने PNB साइबर सुरक्षा हैकाथॉन में हासिल किया दूसरा स्थान, “वन मैन आर्मी” बनकर जीते 3 लाख रुपये

कानपुर/नई दिल्ली न्यूज व्यूज पोस्ट:

देशभर के युवाओं को साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित PNB साइबर सुरक्षा हैकाथॉन 2024–25 में आईआईटी-कानपुर के मेधावी छात्र आदित्य गौतम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

खास बात यह रही कि आदित्य ने यह मुकाम “वन मैन आर्मी” के रूप में अकेले ही हासिल किया, जबकि प्रतियोगिता में देशभर से बड़ी-बड़ी टीमों ने भाग लिया था। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ₹3 लाख रुपये की पुरस्कार राशि, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह (Momento) प्रदान किया गया।

आदित्य वर्तमान में आईआईटी-कानपुर में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (EE) और कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSE) में डबल मेजर कर रहे हैं। उनकी इस उपलब्धि ने संस्थान और उनके परिवार—दोनों का नाम रोशन किया है।

उनकी इस सफलता को तकनीकी प्रतिभा, सटीक रणनीति और कड़ी मेहनत का नतीजा माना जा रहा है। PNB द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में साइबर सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर प्रतिभागियों को चुनौतियां दी गई थीं, जिन्हें आदित्य ने प्रभावशाली तरीके से हल किया।

आदित्य के पिता  ए के गौतम ने बताया कि यह सफलता उनके बेटे की वर्षों की मेहनत और लगन का नतीजा है। उन्होंने PNB और आयोजकों का धन्यवाद किया कि ऐसे प्लेटफॉर्म युवाओं को अपने हुनर दिखाने का अवसर देते हैं।

Exit mobile version