Site icon Hindi &English Breaking News

अरूणाचल में हिमस्खलन की चपेट में शहीद हुए बैजनाथ के राकेश सिंह का अंतिम संस्कार

पालमपुर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट-

अरूणाचल में हिमस्खलन की चपेट में शहीद हुए उपमंडल बैजनाथ के राकेश सिंह का उनके गांव महेशगढ़ में पूरे सैनिक व राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। शहीद के चेचरे भाई ने चिता को मुखाग्नि दी। शहीद हुए उपमंडल बैजनाथ के कंदराल पंचायत के महेशगढ़ गांव के राकेश सिंह का पार्थिव शरीर आज चौथे घर पहुंचा । शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए हजारों की संख्या में लोग उनके पैतृक गांव पहुंचे थे। सरकार की ओर से मंत्री राकेश पठानिया, बैजनाथ के विधायक मुल्ख राज प्रेमी, भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे । पठानकोट से सेना के वाहन में शहीद की पार्थिव देह को लेकर उनके घर पहुंचा तो पूरा घर चीखो पुकार से गूंज उठा। इस अवसर पर सेना के जवानों ने हवा में गोलियां दाग कर शहीद को अंतिम विदाई दी।
परिजनों ने बताया करीब चार माह पहले ही राकेश सिंह कपूर अपने घर आया था। शहीद राकेश की शादी अक्तूबर, 2020 में हुई थी व उनका 6 महीने का बेटा है । शहीद अपने माता पिता इकलौता बेटा था ।

Exit mobile version