Site icon Hindi &English Breaking News

अब तीनों सेनाओं पर एक अधिकारी का कंट्रोल, सरकार ने लागू किया नया ISO नियम

नई दिल्ली। न्यूज व्यूज पोस्ट।



देश की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव करते हुए केंद्र सरकार ने इंटर सर्विस ऑर्गेनाइजेशन (ISO) नियम को आधिकारिक रूप से लागू कर दिया है। इसके तहत अब तीनों सेनाओं—आर्मी, नेवी और एयरफोर्स—के जवानों पर एक ही अधिकारी कार्रवाई कर सकेगा, चाहे वे किसी भी फोर्स से जुड़े हों।

सरकार ने बुधवार को इस नियम की अधिसूचना राजपत्र (गजट) में प्रकाशित कर दी है। अब तक तीनों सेनाओं के बीच कमांड और अनुशासन के लिए अलग-अलग व्यवस्था थी, लेकिन अब एकीकृत कमांड की दिशा में यह बड़ा कदम माना जा रहा है।

क्या है नया प्रावधान?

कानून की टाइमलाइन:

क्यों जरूरी था यह बदलाव?

देश की संयुक्त सैन्य इकाइयों (Joint Commands) में तीनों सेनाओं के जवान एक साथ काम करते हैं। अब तक इन पर अलग-अलग अधिकारियों का नियंत्रण होता था, जिससे फैसले लेने में देरी होती थी। नया नियम एकजुटता, अनुशासन और दक्षता सुनिश्चित करेगा।


Exit mobile version