शिमला। न्यूज़ व्यूज पोस्ट–अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का एसएमसी के अनशन से कोई लेना देना नही है। न ही उनकी अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ या हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ से सम्बन्धता है। इस बात का खुलासा हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने करते हुए कहा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश के हर वर्ग का ध्यान रख रहे हैं । एसएमसी अध्यापको की मांग से मुख्यमंत्री भली भांति वाकिफ है। एसएमसी अध्यापको के लिए छुट्टियां सहित सैलरी में बढ़ोतरी की मांग की है । जिसे पूरा करने का मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है।