Site icon Hindi &English Breaking News

अंतर जिला ट्रान्सफर हुए शिक्षको को रेगुलर करने की मांग

शिमला। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—-अंतर जिला ट्रान्सफर हुए शिक्षको को रेगुलर करने और जेबीटी की नियुक्ति जल्द करवाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री, मुख्यसचिव, शिक्षा सचिव से मिला हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ) राष्ट्र हित मे काम करने वाला राष्ट्रीय संगठन है जिनका धेय वाक्य है “ चाहे जो आये व्यवधान देश के हित मे करेंगे काम “। प्रदेश का सबसे बडा संगठन होने के नाते प्रदेश के शिक्षको की समस्याओं को आप तक पहुचाना हमारा कर्तव्य है ।हिमाचल सरकार ने प्रदेश के विभिन जिलो में सेवाए दे रहे 45000 हजार से ज्यादा सी एंड वी और जेबीटी अध्यापको के लिए ट्रान्सफर निति बना कर बहुत बड़ी राहत प्रदान की है । जिससे शिक्षा विभाग में सेवाए दे रहे अध्यापक और अध्यापिकाओं को ग्रह जिला में ट्रान्सफर होने का सु अवसर प्रदान हुआ । परन्तु कुछ जिलो जिसमे मुख्यमंत्री ,शिक्षामंत्री सहित आदरणीय जगत प्रकाश नड्डा लका जिला है ने inter district ट्रान्सफर हुए अध्यापको को तीन वर्ष पुरे होने के बाद भी रेगुलर नही किये। जिससे इन शिक्षक साथियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । हैरानी की बात है इनके बाद नियुक्त हुए शिक्षक इनसे पहले नियमित हो गए है।इन शिक्षको ने 3 वर्षो से ज्यादा समय पूरा कर दिया है । ।

Exit mobile version