Site icon Hindi &English Breaking News

अंतर्राष्ट्रीय लवी मेला आयोजन को ले कर बैठक

रामपुर बुशहर। विशेषर नेगी

भारत तिब्बत व्यापारिक संबंधों के प्रतीक अंतर्राष्ट्रीय लवी मेल को लेकर रामपुर में हुई बैठक। जिलाधीश शिमला आदित्य नेगी ने मेला सफल आयोजन बारे व्यवस्थाएं जवाबदेही रखने के दिए निर्देश। शिमला जिला के रामपुर बुशहर में 11 से 14 नवंबर तक आयोजित किए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय लवी मेला आयोजन को लेकर आज रामपुर बुशहर में जिलाधीश शिमला की अध्यक्षता में एक बैठक हुई । इस दौरान मेले में व्यवस्थाओं को जवाबदेही रखने के लिए विभिन्न विषयों पर अधिकारियों से चर्चा हुई। इस दौरान जिलाधीश आदित्य नेगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए की मेला सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण रहे इस बात का ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि इस मेले की भव्यता को बनाए रखने के लिए प्रयास किए जाएंगे ताकि बाहर से आने वाले लोगों को इसकी पौराणिकता और महत्व की जानकारी मिल सके। इस दौरान उन्होंने सांस्कृतिक गतिविधियों एवं खेलों को बढ़ावा देने के लिए भी कहा। मेले के दौरान ऐसे आयोजनों से लोगों में भी सकारात्मक संदेश जाता है।

Exit mobile version