रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—ह्यूमैन पीपल बुशहर संस्था ने उपमंडलाधिकारी रामपुर बुशहर से रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र प्राप्त किया। ह्यूमैन पीपल संस्था का मुख्य उद्देश्य समाज से रबीज बीमारी को ख़त्म करना है। अब तक ह्यूमैन पीपल संस्था ने 523 कुत्तों में एंटी रबीज टीकाकरण कर लिया है।
ह्यूमैन पीपल बुशहर संस्था जो पिछले 2 महीनों से रामपुर बुशहर उपमंडल में कुत्तों तथा बिल्लियो को एंटी रबीज टीकाकरण कर रही है , तथा समाज से एक ,100% पशु जन्य रोग रबीज की रोकथाम हेतू एक ठोस कदम उठा रही है, को उपमंडल अधिकारी रामपुर बुशहर सुरेंद्र मोहन ने पंजीकरण प्रमाण पत्र ज़ारी किया। मौके पर ह्यूमैन पीपल बुशहर की उपप्रधान एकता धीमान तथा अन्य सदस्य मौजूद रहे।
ह्यूमैन पीपल बुशहर की कार्यकारिणी में – प्रधान ज्योति लाल , वरिष्ठ उपप्रधान अनिल मोकटा , उप प्रधान् एकता धीमान, सचिव अभिशेख महाजन , संयुक्त सचिव अभिनव तथा सिद्धार्थ , प्रेस सचिव तथा ट्रांसपोर्ट सचिव मनमोहन मेहता ,तथा सदस्य तन्मय शर्मा, सुनंदा शर्मा , हरिंदर कुमार शर्मा , रोशन लाल ,अंकुश श्याम, काकू मोक्ता , अंकिता , पथिक मेहता, विकास शर्मा , रोहित कायथ् इत्यादि बनाये गये।
संस्था के प्रधान ज्योति लाल ने सभी रामपुर वासियों से इस मुहीम में संस्था के साथ जुड़ने का अनुरोध किया।