Site icon Hindi &English Breaking News

हिमालयन ट्राइब फाउंडेशन व हीलिंग हिमालयाज ने मिलकर किया किन्नौर कैलाश यात्रा का क्लीन अप आयोजन

हिमालयन ट्राइब फाउंडेशन व हीलिंग हिमालयाज ने मिलकर किन्नौर कैलाश यात्रा का क्लीन अप का आयोजन 21 अगस्त से 24 अगस्त तक किया। जिसमें किन्नौर कैलाश आयोजन कमेटी ने संस्था का भरपूर साथ दिया , साथ मिलकर तक़रीबन एक पिकअप भर प्लास्टिक गार्बेज को गार्बेज कलेक्शन सेंटर रकछम बेजा गया !
हिमालयन ट्राइब फाउंडेशन के तक़रीबन 30 से 35 युवाओं ने इस क्लीन अप ने भाग लिया !
संस्था का मानना है ऐसे तीर्थ स्थलों में कम से कम प्लास्टिक को ऊपर के ज़ाया जाये तो आने वाले भविष्य में इसका ग़लत असर नहीं होगा !
साथ ही साथ कैलाश यात्रा कमेटी को बधाई दिया जिन्होंने सफ़ाई का विशेष ख्याल ऐसे कठिन यात्रा में रखा है !
हिमालयन ट्राइब फाउंडेशन ने इससे पहले श्री खंड और आगामी दिनों में यूला कंडा क्लीन अप का आयोजन रखा है !

Exit mobile version