हिमाचल-पंजाब की सीमा पर ऊना के पंडोगा गांव में पुलिस ने एचआरटीसी की बस से एक महिला और उसके युवक साथी को ड्रग तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। ड्रग तस्करी में पकड़ी गई महिला ऊना जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 5 की रहने वाली और उसका साथी हरोली उपमंडल के पोलियां बीत गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने बस में सवार दोनों के कब्जे से 8.53 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अमृतसर से ऊना आ रही एचआरटीसी बस में एक महिला और उसका साथी ड्रग्स लेकर आ रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार पंडोगा में नाकेबंदी की और बस की तलाशी ली। तो चिट्ठा बरामद हुआ , पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार महिला और उसके पति के खिलाफ पहले भी ड्रग्स तस्करी के मामले दर्ज हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों प्रियंका पत्नी सागर पुरी और राहुल (पुत्र इंद्रजीत) के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।