हिमाचल सरकार ने दो एचएएस अधिकारियों बदला और एक को अतिरिक्त जिम्मा सौंपा है। इसी तरह सचिवालय सेवा के 2 अधिकारियों को बदला गया है। बदले गए एचएएस अधिकारियों में अतिरिक्त निदेशक राजस्व प्रशिक्षण संस्थान जोगिंद्रनगर, जिला मंडी विनय मोदी को सदस्य सचिव हिमाचल प्रदेश राज्य आयुक्त एस.सी. मुख्यालय ऊना भेजा गया है। इस पद का अतिरिक्त दायित्व देख रहे एचएएस अधिकारी एवं एसी टू डीसी ऊना वीरेंद्र शर्मा को वे भारमुक्त करेंगे। ओएसडी सैनिक कल्याण विभाग हमीरपुर संजय कुमार को संयुक्त सचिव राजस्व प्रशिक्षण संस्थान जोगिंद्रनगर तैनात किया गया है।
एचएएस अधिकारी दीप्ति मंढोत्रा जिनके पास सचिव हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक निगम हमीरपुर का दायित्व है, उनको ओएडी सैनिक कल्याण विभाग हमीरपुर का अतिरिक्त दायित्व दिया है। जबकि हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवा के 2 अधिकारियों में अतिरिक्त सचिव गृह ऋतु राज को अतिरिक्त सचिव आयुष और अवर सचिव आयुष मनमोहन चोपड़ा को अवर सचिव गृह के पद पर बदला गया है।