Site icon Hindi &English Breaking News

हिमाचल सरकार का बजट चुनावी स्टंट

शिमला। न्यूज़ व्यूज पोस्ट— हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी ने हिमाचल सरकार के प्रस्तुत बजट पर निराशा प्रकट करते हुए कहा है कि प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत मुख्यमंत्री ने लोगों को लुभाने का असफल प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि बजट में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी दूर करने के लिये कोई सार्थक पहल नही है। नेगी ने कहा कि प्रदेश में 14 लाख से अधिक बेरोजगार युवा रोजगार पाने के लिए कतार मे ख़ड़े है उन के लिए रोजगार देने की बजट मे कोई प्रावधान नही किया गया है।
नेगी निगम भंडारी ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बजट में कुछ भी नया नही है,जिसके लिए इसकी सराहना की जाए। नेगी ने कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र में आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए स्थाई नीति बनाने के लिए कहा था लेकिन इस बजट में ऐसा कोई भी प्रावधान नही किया गया है जिससे कि आउटसोर्स कर्मचारियों को निराश किया गया और आम लोगों के साथ-साथ छोटे कारोबारियों पर्यटन विभाग से जुड़े लोगों को कोई राहत मिल सके।महज आंकड़ो को बढ़ा चढ़ा कर दिखाने का प्रयास किया गया है जबकि प्रदेश का सरकारी खजाना खाली पड़ा है।उन्होंने कहा है कि बजट में की गई घोषणाओं को पैसा कहा से आएगा।

Exit mobile version