Site icon Hindi &English Breaking News

हिमाचल सरकार का पाचवां बजट आम लोंगों के हित में– कौल सिंह

शिमला । न्यूज़ व्यूज पोस्ट—-हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा पेश किया गया पाचवां बजट आम लोंगों के हितों को संरक्षित करता है जिस में कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए है । ये बात हिमकोफेड के अध्यक्ष कौल सिंह ने कही। उन्होंने कहा सबसे अहम फैसला 60 वर्ष से अधिक की उम्र वालों को पेंशन लगाना रहा। कौल सिंह ने कहा कि ये बजट समाज के सभी वर्गों के लिए समर्पित व सभी वर्गों को इस बजट में लाभ मिला है। 60 साल से ऊपर के सभी लोगो को सामाजिक सुरक्षा पेंशन और आय सीमा में पूरी तरह छूट दी गई है। जो आज तक का सबसे बड़ा फैसला है। वहीं हिमकेयर कार्ड अब एक साल की जगह 3 साल में रिन्यू होगा और पंजीकरण अब पूरे वर्ष होगा। ऐसे में स्वास्थ परेशानियों से जूझ रहे लोगों को ये बड़ी राहत है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा प्रदेश विश्वविद्यालय में शोध कर रहे शोधार्थियों को 3 हजार प्रतिमाह देना एक अहम फैसला है। इससे शोध में गुणवत्ता बढ़ेगी। कौल सिंह ने कहा कि नगर निगम, नगर परिषद , जिला परिषद, पंचायत समिति के सभी सदस्यों का मानदेय बढ़ाना भी चुने हुए नुमाईदों को बड़ी राहत प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शास्त्री और एलटी के अध्यापकों की लंबे समय से चल रही मांग टीजीटी पदनाम करने पर स्वागत योग्य है। साथ ही आउटसोर्स कर्मचारियों का न्यूनतम पगार 10500 करना भी कर्मचारियों के लिए नए वर्ष की सौगात है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मौजूदा सरकार ने पिछले चार वर्षों में आम जनता हितेषी बजट पेश किया है उससे बढक़र इस बार का बजट हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में शिक्षा, स्वास्थ व विभिन्न विभागों में 30 हजार नए पद सृजित करने की बात कही गई है। जिससे युवाओं के लिए नए रोजगार के विकल्प खुलेंगे।

Exit mobile version