शिमला । न्यूज़ व्यूज पोस्ट—हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ की प्रान्त कार्यकारिणी की बैठक 16 फरवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) हमीरपुर में होनी निश्चित हुई है। बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी आगामी वर्ष भर की योजना, संगठन विस्तार योजना और समस्याओं पर चर्चा होगी। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश का सबसे बड़ा संगठन होने के नाते संगठन की जिम्मेदारी समाज और शिक्षको के प्रति ज्यादा है।