रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट /
-राजकीय महाविद्यालय रामपुर बुशैहर में चल रहे हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय युवा- महोत्सव ग्रुप- 2 (संगीत) के आयोजन में प्रदेश भर से आए विभिन्न महाविद्यालयों के प्रतिभागियों द्वारा संगीत की विभिन्न विधाओं में एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी जा रही हैं। कार्यक्रम के तीसरे दिन लोकगीत (एकल) विधा में 46 महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने, पाश्चात्य संगीत (एकल )में 33 और लोक वाद्यवृंद में 15 महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले महाविद्यालयों और उनके प्रतिभागियों की संख्या में पिछले वर्ष की अपेक्षा इजाफा हुआ है । इसका समापन 17 अक्टूबर यानी कल होगा, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक नंदलाल शिरकत करेंगे।