हिमाचल प्रदेश दुग्ध प्रसंघ तथा दूध प्रसंस्करण संयंत्र इकाई दत्तनगर रामपुर द्वारा पशुपालकों के लिए दूध उत्पादन कैसे बढ़े, इसे लेकर एकदिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन रामपुर के नोगली में किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड(NDDB) के डा. मनोज गुप्ता, गुणवत्ता अधिकारी सुशील चौहान दत्त नगर प्लांट तकनीकी अधीक्षक प्रीतम चंद, विभिन्न क्षेत्रों से आए दूध समिति सचिव प्रधान दुग्ध प्रसंग रामपुर, ने भी भाग लिया। बताया गया कि जागरूकता कार्यक्रम में लगभग 100 से अधिक दूध उत्पादकों ने भाग लेकर प्रदेश दुग्ध प्रसंग की ओर से विभिन्न जानकारियां प्राप्त की, ताकि
दूध उत्पादन अच्छा हो तथा दूध उत्पादकों की आर्थिक समृद्धि भी हो सके। बताया गया कि शिविर के दौरान सभी दूध उत्पादकों को बताया गया कि वह दूध उत्पादन के साथ-साथ स्वच्छता गाय की देखभाल किस प्रकार कर सकते हैं, उसमें विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। ग्रामीण क्षेत्र में यह शिविर दूध उत्पादक सरकारी प्रसंग के प्रबंध सरकार द्वारा बढ़ाये गए दूध के दाम का लाभ सीधे तौर पर किसानों को मिले, उसको लेकर भी यह कार्यक्रम आयोजित अब किए जा रहे हैं। सभी दूध उत्पादकों यह से आग्रह है कि वह दूध की अच्छी गुणवत्ता लेकर आए ‘उनको दूध के दाम भी अच्छे मिलेंगे।