मंडी। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—
मंडी ज़िला के उपमंडल गोहर के तहत काशन पंचायत के जडोंन गाँव मे देर रात एक पहाड़ी के धसने से स्थानीय पंचायत प्रधान समेत एक ही परिवार के 7 लोगों के दबने की सूचना है।दूसरी ओर कटोला के सेगली नाला में 6 लोगों के बहने की आशंका है। काशन पंचायत के प्रधान खेम सिंह के पक्के मकान के पीछे से पूरा पहाड़ गिरने से वे परिवार सहित दब गया है।
जानकारी के अनुसार घटना के समय खेम सिंह के दो मंजिला मकान में परिवार के सभी लोग सोये हुए थे । ग्रामीणों ने खेम सिंह के परिवार को बचाने के प्रयास किये है। रेस्क्यू टीम को स्पॉट पर पहुंचने में दर्जनों जगह भारी लैंडस्लाइड होने से दिक्कत आई। गोहर प्रशासन भी सड़क मार्ग बाधित होने से लैंडस्लाइड में फंसा हुआ है। लोकनिर्माण विभाग की जेसीबी मशीन सड़कों को खोलने में लगी हुई है।

एसडीएम गोहर रमन शर्मा ने बताया कि रेस्क्यू टीम को मौके पर पहुँचने में दिक्कतें आ रही है टीम सुबह 4 बजे से ही घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। लेकिन सड़के बन्द होने के कारण घटना स्थल पर पहुंचने में दिक्कत है। उधर
कटोला के सेगली नाला में अचानक 6 लोगों के बहने की आशंका है। एक की लाश मिल गई है। कायुली में एक महिला के जिंदा दबने की सूचना है ।
