हिमाचल पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर चिट्टे के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
पहला मामला सोलन जिले का है जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर धर्मपुर की ओर से आ रही सब्जी से लदी एक पिकअप को आंजी के पास रोक कर तलाशी की तो 4.47 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने पिकअप सवार दो लोगों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। जिन की पहचान- चंद्र किशोर (25) निवासी खड़ा पत्थर, शिमला
विजय (33), निवासी डीम, शिमला है। दूसरी ओर
सिरमौर जिले में पुलिस की SIU टीम ने बिरोजा फैक्ट्री के पास एक महिंद्रा बोलेरो नियो नंबर HP18C-7766 से 6.2 ग्राम (चिट्टा) बराामद किया है। इस मामले में पुलिस टीम ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान पूर्ण चंद (26) निवासी गांव बड़ोंन
वीरेंद्र (37) निवासी गांव घालजा नवीन पंवार (26) निवासी गांव बड़ोंन शामिल है।