रामपुर बुशहर। विशेषर नेगी
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्षा एवं मंडी लोकसभा हलके की सांसद प्रतिभा सिंह प्रदेश में अपनी ही सरकार के कामकाज से संतुष्ट नहीं है। इसके साथ-साथ संगठन के कुछ लोगों को सरकार में स्थान न मिलने की पीड़ा भी उनमें दिखी। हालांकि उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए संगठन और सरकार में तालमेल न होने की बात को नकारा है। लेकिन उन्होंने खुलकर कहा कि सरकार के कामकाज को लेकर कई बार मुख्यमंत्री से चर्चा कर चुके हैं । प्रतिभा सिंह शिमला जिले के रामपुर विधानसभा हलके के चार दिवसीय दौरे पर है। दौरे के अंतिम दिन आज रामपुर के अपने आवास पदम पैलेस में वे लोगो से मिले। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की उन्होंने समस्याएं भी सुनी। इस दौरान पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा यह बात जरूर है कि जब से प्रदेश में सरकार बनी है बहुत से काम ऐसे हैं जिन्हें सिरे नहीं चढ़ा पाए हैं। उन कामों को करने के लिए उन्होंने बार-बार मुख्यमंत्री से भी बात की है। उन्होंने कहा कुछ संगठन के लोग ऐसे है, जिन्होंने रात दिन पार्टी के लिए काम किया है। उन्हे अवश्य कही न कही स्थान मिलना चाहिए , इस बारे भी मुख्य मंत्री से बात की है। हम अपनी पार्टी के वर्करों की आवाज जरूर उठाते रहेगें। जिन्होंने सगठन के लिए निस्वार्थ काम किया है । इस कार्यकर्ताओं मेहनत का फल मिलना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया की सरकार और संगठन में ऐसी कोई मतभेद वाली बात नहीं है । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा ने कहा लोकसभा चुनाव के लिए जिताऊ प्रत्याशी कौन है, इसे लेकर सर्वेक्षण होना चाहिए ताकि सही स्थिति सामने आ सके। ऐसे जिताऊ प्रत्याशी पर विचार किया जा सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाई कमान स्वतंत्र एजेंसी के माध्यम से भी सर्वेक्षण करा रही है। पार्टी स्तर पर भी यह काम हो रहा है। वे चाहते हैं निष्पक्ष रिपोर्ट सामने आए।
प्रतिभा सिंह उन्होंने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अगर उन्हें मंडी लोकसभा हलके से प्रत्याशी बनाया जाता है तो वह उसके लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि सारे क्षेत्र का वे दौरा कर चुके हैं क्योंकि पहले से ही उन्हें पता था की चुनाव नजदीक है । विकट एवं बर्फीले इलाको का दौरा पहले ही शुरू कर दिया था । उनके लोकसभा हलके में 6 जिले आते हैं । उन्होंने कहा अभी यह तय नहीं हुआ है कि किसको टिकट दिया जाएगा , लेकिन जिसे भी टिकट दिया जाएगा पार्टी के लिए काम करेंगे पार्टी को सशक्त करेंगे। कांग्रेस की नीतियों का कार्यक्रमों को पहुंचाएंगे जन-जन तक।