किन्नौर, 9 फरवरी। न्यूज व्यूज पोस्ट।
हिमाचल आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों संघ किन्नौर के चुनाव आयोजित किए गए । इस चुनाव को जिला आयुष अधिकारी डॉ इंदु शर्मा की अध्यक्षता में और डॉ देव के अवलोकन के तहत वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संचालित किया गया।
चुनाव में
डॉ संगीता नेगी – जिला हमोआ अध्यक्ष
डॉ गगनदीप गौतम – उपाध्यक्ष
डॉ आदित्य पुरी – महासचिव
डॉ मनोज – संयुक्त सचिव
डॉ कपिल शर्मा – प्रेस सचिव
डॉ शालिनी गुप्ता – सहायक प्रेस सचिव
डॉ शिवानी नेगी कोषाध्यक्ष
डॉ कनिका नेगी सहायक कोषाध्यक्ष
डॉ संदीप वर्मा को बतौर सलाहकार व डॉ विद्यासागर नेगी को सह सलाहकार नियुक्त किया गया।
सात चिकित्सक राज्य इकाई हेतु नामांकित किए गए। जिन में
डॉ संगीता नेगी, डॉ गगनदीप गौतम, डॉ आदित्य पुरी, डॉ कपिल शर्मा, डॉ शिवानी नेगी, डॉ मनोज, डॉ अमन यादव।
तीन चिकित्सकों, डॉ सादिक मोहम्मद, डॉ बलबीर, डॉ कुलदीप को बतौर कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया ।
हमोआ किन्नौर की नयी प्रेसिडेंट डॉ संगीता नेगी ने चुनाव प्रक्रिया के सहज समाप्त होने पर सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। सभी का समर्थन प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया गया।