Site icon Hindi &English Breaking News

हमारा बुशहर”- वैभवशाली और परोपकारी बुशहर का आगाज

रामपुर बुशहर –विशेषर नेगी ——रामपुर में ‘हमारा बुशहर”- वैभवशाली और परोपकारी बुशहर के नाम
से प्रशासन ने शुरू किया अभियान। इस मुहीम के तहत किए जायेगे सेवार्थ
एवं सहयोग के कार्य। ख़ास कर बजुर्गो और असहाय लोगो की सेवा के लिए हर
समय तत्पर होंगे वालण्टियर्ज। इस अभियान का विधिवत शुरू किया डीसी शिमला
आदित्य नेगी ने इस दौरान विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए हिमकोफेड के अध्यक्ष कॉल सिंह नेगी।

–शिमला रामपुर बुशहर में ‘हमारा बुशहर”- वैभवशाली और
परोपकारी बुशहर के नाम से प्रशासन ने मुहीम शुरू की है। इस सेवा में
‘हमारा बुशहर वोलिटीयर्स’ की एक बड़ी टीम तैयार की गई है. जिसमें कालेज के
छात्र-छात्राओं से ले कर विभिन्न क्षेत्रों के समाज सेवा से जुड़े लोगो को
शामिल किया जाएगा। आज ज़िलाधीश शिमला ने रामपुर के सीनियर सकेंडरी स्कूल
बॉयज से विधिवत शुरुआत की। शुरू किये अभियान में वैभवशाली और परोपकारी
बुशहर के तहत बजुर्गो और असह्य लोगो की सेवा , दुसरा अभियान अम्बेस्डर
ऑफ़ बुशहर जिस के तहत ी लोगो को प्रोत्साहित और सम्मानित करना जो लोग सेवा
और धर्मार्थ में महत्वपूर्ण योगदान निभा रहे हो। इस के साथ साथ एक वेव
पोर्टल भी लांच किया गया जिस में रामपुर प्रशासन द्वारा समाज सेवा से
जुड़े कार्यो को अंकित किया जाएगा। इतना ही नहीं इस में लोगो से सुझाव भी
लिए जायेगे।
एसडीएम रामपुर बुशहर सुरेंद्र मोहन के प्रयास से डीएसपी चन्द्रशेखर कायथ
और बीडीओ अभिषेक गर्ग सहित अधिकारियों की टीम के मार्गदर्शन में ये
वॉलंटियर काम करेंगे।
ज़िलाधीश आदित्य नेगी ने बताया कि ये टीम बुजुर्गों के सहयोग, समाजिक
कार्य, साइबर क्राईम व नशे की प्रवृति को रोकने और पौधरोपण, जल संरक्षण व
स्वच्छता के प्रति लोगों में अलख जगाएंगे।-आदित्य नेगी ने बताया यह प्रयास सराहनीय है। इस से समाज को नई
दिशा मिलेगी। रामपुर प्रशासन इस तरह के अन्य कई प्रयास काफी समय से कर
रही है।

Exit mobile version