रामपुर। न्यूज व्यूज पोस्ट।
स्वीप टीम रामपुर ने बड़ाच पंचायत के पनेल बूथ में बॉक्सिंग चैम्पियन मोनिका नेगी से भेंट की। हाल ही में मोनिका ने कज़ाकिस्तान में तीसरी अंतरराष्ट्रीय अलोइडा कप से कांस्य पदक जीत कर लाया है। उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर वोट करें और लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उनके पिता मोहन सिँह नेगी और माता अनिता नेगी ने भी मतदान की महत्त्ता पर प्रकाश डालते हुए लोगों से मतदान का आग्रह किया है। स्वीप टीम के नोडल अधिकारी डॉ विपन शर्मा, सदस्य अशोक शर्मा और नगीन शर्मा ने मोनिका को समृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। बी एल ओ मनोज कुमार भी इस अवसर पर उपस्थित रहे ।