Site icon Hindi &English Breaking News

स्पिति में चार जोनों में होगा स्नो फेस्टिवल

काज़ा। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—-

हिमाचल प्रदेश के लाहुल स्पिति ज़िला के स्पिति में स्नो फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। स्पिति को चार जॉन में बांटा गया है और सभी चोरों जॉन में फेस्टिवल का आयोजन 15 मार्च से पहले किया जाएगा। स्नो फेस्टिवल की तैयारियों को लेकर नायब तहसीलदार प्रेम चंद की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। स्नो फेस्टिवल के लिए स्पीति घाटी को चार जोन में बांट दिया दिया गया है। स्नो फेस्टिवल 15 मार्च से पहले संपन्न होगा । हर जोन के सांस्कृतिक उत्सव बड़ी धूम धाम से बनाए जाएंगे। इसके अलावा बर्फ से बनी क्राफ्टिंग, सांस्कृतिक नृत्य, यहां की सांस्कृतिक रहन सहन के बारे में दिखाया जाएगा।
नायब तहसीलदार प्रेम चंद ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्नो फेस्टिवल 2022 का आयोजन किया जा रहा है । स्पीति की संस्कृति को पुनर्जीवित
करने में बड़ी भूमिका निभाता है इसके साथ ही पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र स्नो फेस्टिवल बनता है। स्पीति को चार जोन में बांटा गया है और हर जोन के प्रत्येक गांव की भागीदारी इस कार्यक्रम में होंगी। इस स्नो फेस्टिवल में स्थानीय उत्सवों को भी मनाया जाएगा। आगामी दो दिनों में हर जोन अपने अपने कार्यक्रम की तिथि और स्थान तय कर लेंगे। इस फेस्टिवल युवक मंडल, महिला मंडल, पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका अग्रणी रहेगी । इस बैठक में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष विशेष तौर पर मौजूद रहें।
स्नो फेस्टिवल के आयोजन के लिए स्पीति को चार जोन जिनमें तोद जोन, पिन जोन, सेंट्रल जोन और शाम जोन में बांटा गया है। हर जोन में नोडल अधिकारी के साथ सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए गए है।

पिन जोन में
कटशी ज्ञामछो अधिशाषी अभियन्ता हि0प्र0 लोक निर्माण विभाग काजा के नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जबकि
कलजंग छुकित विषय विशेषज्ञ उधान विभाग, छेरिंगपा प्रधानाचार्य रा0व0मा0पाठशाला सगनम, अनिता देवी वरिष्ठ सहायक निर्वाचन कार्यालय काजा, शाखा प्रबन्धक ग्रामीण बैंक सगन मुख्य लामा कंुगरी गोम्पा, प्रधान ग्राम पंचायत सगनम व कुंगरी, प्रधान युवक मण्डल ग्राम सगनम व कुगरी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

शाम जोन में
कतारा चन्द सहायक अभियन्ता जल शक्ति विभाग ताबो को नोडल अधिकारी और सुभाष कुमार प्रधानाचार्य रा0व0मा0पा0 ताबो, इ0 तन्जिन शरप कनिष्ठ अभियन्ता हि0प्र0 लोक निर्माण विभाग ताबो,इ0 शुभम कनिष्ठ अभियन्ता जल शक्ति विभाग हुरलिंग, दोरजे तन्डुप वरिष्ठ सहायक कार्यालय उधान विभाग काजा, अनिल कुमार कृषि विस्तार अधिकारी काजा, टशी गटुक लिपिक कार्यालय तहसील कल्याण अधिकारी काजा, शाखा प्रबन्धक स्टेट बैंक आॅफ इन्डिया शाखा ताबो, शाखा प्रबन्धक कांगडा केन्द्रीय सहकारी बैंक ताबो,मुख्य लामा ताबो गोम्पा,. प्रधान ग्राम पंचायत गियु, ताबो तथा ढंखर , प्रधान युवक मण्डल ग्राम गियु, ताबो तथा ढंखर को सहायक अधिकारी तैनात किया है

सेन्टर जोन
. कुमारी दिकित डोलकर प्रधानाचार्य आदर्श व0मा0पा0 काजा को नोडल अधिकारी, टशी डोलकर खण्ड विकास अधिकारी काजा, डाॅ0 तन्जिन नोरबू खण्ड चिकित्सा अधिकारी काजा, सकलजंग दोरजे, युवा संयोजक, जिला युवा एवं खेल अधिकारी काजा, केसंग अंगमों बुनियादि कनिष्ठ अध्यापिका, छेरिंग डोलमा पटवारी पटवारी वृत तोतपा, शाखा प्रबन्धक स्टेट बैंक आॅफ इन्डिया शाखा काजा,शाखा प्रबन्धक कांगडा केन्द्रीय सहकारी बैंक काजा, मुख्य लामा काजा गोम्पा काजा, प्रधान ग्राम पंचायत काजा, लांगचा, लालूंग तथा डैमूल , छेरिंग बौद्व साक्या काजा, श् छेरिंग लारा गांव लांगचा , प्रधान युवक मण्डल काजा, लांगचा, लालंूग तथा डैमूल को सहायक अधिकारी तैनात किया है।

तोद जोन में
. इ0 मनोज नेगी अधिशाषी अभियन्ता जल शक्ति विभाग काजा को नोडल अधिकारी ,. इ0 नवांग टन्डन कनिष्ठ अभियन्ता सर्व शिक्षा अभियान काजा, नरेन्द्र राणा मुख्याध्यापक राजकीय प्राथमिक पाठशाला कीह गोम्पा,अंगदुई प्रवक्ता इन्चार्ज रा0व0मा0पा0 किब्बर, छेरिंग दोरजे टी0जी0टी0 रा0उच्च पाठशाला हल, मिन्ज्ञुर छेरिंग क्षेत्रीय कानूनगो वृत काजा, अमर सिंह पंचायत निरीक्षक काजा, छेरिंग तन्डुप लिपिक कार्यालय खाध एवं आपूर्ति विभाग काजा , नवांग पासंग पटवारी पटवार वृत छोजी ,शाखा प्रबन्धक स्टेट बैंक आॅफ इन्डिया शाखा हंसा, मुख्य लामा कीह गोम्पा, छेरिंग निदेशक मुन्सेलिंग स्कूल रंगरीक, प्रधान ग्राम पंचायत, लोसर, किब्बर, खुरिक तथा हल, प्रधान युवक लोसर, किब्बर, खुरिक तथा हल को सहायक अधिकारी नियुक्त किया गया हैं।

Exit mobile version