बद्दी। न्यूज व्यूज पोस्ट। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के नालागढ़ उपमंडल के बद्दी के झाडमाजरी स्थित कॉस्मेटिक और परफ्यूम बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। एन आर अरोमा कंपनी की इस फेक्ट्री में भीषण अगिनकांड की सूचना मिलते ही गृह रक्षा और एनडीआरएफ की टीमों ने मौके पर पहुंच कर राहत एंव बचाव कार्यों को अंजाम दिया।
06 घायलों को ई एस आई काथा , 02 को बद्दी अस्पताल, 19 को ब्रुकलिन अस्पताल तथा 05 को पी जी आई भेजा गया है। 50 लोग इस आगजनी में फंसे थे शेष खुद ही बाहर निकल गए थे। उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने बताया कि सभी लोगो को वेरिफाई किया जा रहा है ।
बद्दी अग्निकांड की चपेट में आए एक व्यक्ति की पीजीआई में मौत व 19 कामगारो के परिजनों ने लापता होने दी सूचना दी है।
कंपनी के सुरक्षा गार्ड के अनुसार 84 लोग सुबह कंपनी में हुए थे हाजिर। जिनकी पंचिंग मशीन में हाजरी लगी थी ।कंपनी के खिलाफ बरोटीवाल में मामला दर्ज हुआ है।
