Site icon Hindi &English Breaking News

सेब बागवानों से ठगी होगी बंद, फ्रूटेक्स का जलवा शुरू

रामपुर बुशहर –विशेषर नेगी —–हिमाचल के सेब सेब बहुल इलाको के बागवानों को अब नहीं होना
पड़ेगा आढ़तियों और खरीदारों के ठगी का शिकार। शिमला जिला के कुमारसैन में
शुरू हुई डिजिटल मंडी ,जहां पर फलों का होगी आधुनिक तकनीकी से ग्रेडिंग
पैंकिग एवं बिक्री की व्यवस्था । बागवानों को तीन दिन के भीतर मिलेगा
अपने उत्पाद का भुक्तान। देश के किसी भी राज्य में बैठा फल कारोबारी
आनलाइन लगा सकेगा बोली।

, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से करीब सो किलोमीटर की
दूर कुमारसैन नामक स्थान में आज से डिजिटल फल मंडी ने काम करना शुरू कर
दिया है ! जिसका विधिवत उद्घाटन कुमारसैन के एसडीएम सुरेन्द्र मोहन ने
किया ! इस मंडी की
विशेषता यह है कि यहां पर अत्यधिक तकनीक की ग्रेडिंग पैकिंग मशीनों से
फलों को पैक किया जाएगा, और उसके बाद बागवान चाहे तो वही पर अपने फसल को
बेच सकेगा। बागवानों को अपना सेब बेचने के बाद पेमेंट की भी चिंता नहीं
होगी। डिजिटल मंडी संचालक एजेंसी फ़्रूटेक्स 3 दिन के भीतर फसल का भुगतान
बागवानों देगी ! एक छत के नीचे दी जा रही सुविधाओं से अगर बागवान
संतुष्ट न हो तो वह अपना सेब पैकिंग कर वहां से अन्यत्र बेचने ले जा सकता
है। इस के अलावा कोई बागवान अपने सेब को स्टोर करना चाहे तो उसे वही
स्टोरेज सुविधा भी उपलब्ध है। अगर कोई बागवान मौजूदा दरों से संतुष्ट न
हो वह अपने फल को इसी मंडी में स्टोर कर सकता है!
आधुनिक मशीनों से युक्त इस मंडी के लगने से खरीदारों व बागवानों के बीच
पारदर्शिता बनी रहेगी क्योंकि आधुनिक मशीनों में ग्रेडिंग वह पैकिंग इस
तरह से होगी की कलर, साइज व वजन कंप्यूटराइज होगा! बागवानों को उम्मीद
है कि उन्हें इस मंडी से लाभ मिलेगा!
वहीं इसी तरह से देश के किसी कोने में बैठा फल व्यापारी ऑनलाइन बोली में
हिस्सा लेकर अपनी जरूरत मुताबिक फल यहाँ से खरीद सकेगा!

-एसडीएम कुमारसैन सुरेन्द्र मोहन ने बताया कि
फ्रुटेक्स एजैंसी ने आधुनिक तकनीकी से युक्त मशीनरी स्थापित की है !
जिससे बागवानों व सेब खरीदारों को सुविधा होगी! उन्होंने बताया कि आज
बागवान भी इन्ही संभावनाओ को तलाश रहे थे! उनके लिए यह बेहतर विकल्प है!
यदि बागवानों को घर द्वारा पर फलों के अच्छे दाम मिलते हैं तो यह उनके
लिए बेहतर है! फ़्रूटेक्स एजेंसी को एपीएमसी के नियमो के तहत कारोबार करना
होगा।

फ़्रूटेक्स क्षेत्रीय प्रबंधन दिनेश नेगी ने बताया कि यहाँ पर
आधुनिक मशीने स्थापित की है! जिससे बागवानों को एक ही छत के नीचे सभी
सुविधाएं मिलेगी! उन्होंने बताया कि बागवानों के सेब का यहाँ पर साइज,
कलर व वजन कंप्यूटर के माध्यम से किया जाएगा! जो मशीन में बागवा स्वयं
देख सकते हैं! बागवानों से धोखाधड़ी होने का भी कोई मामला नहीं रहेगा!
बागवानों के सेब के पेमेंट की जिम्मेदारी हमारी कंपनी की रहेगी!

बागवान सुधीर गौतम का कहना है कि इस डिजिटल व आधुनिक मंडी से
बागवानों को लाभ मिलेगा! उन्होंने बताया कि यहाँ पर बागवानों व खरीदारों
के बीच पारदर्शिता बनी रहेगी! इसके साथ बागवानों को अपना सेब बगीचों से
सेब तोड़ कर क्रेटों में सीधे इस मंडी में ला सकते हैं,और अपनी सुविधा
अनुसार बेच सकते हैं!

FacebookTwitterEmailWhatsAppShare
Exit mobile version