Site icon Hindi &English Breaking News

सुशीला नेगी महिला कल्याण परिषद की प्रमुख सलाहकार

रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट*

महिला कल्याण परिषद किन्नौर की बैठक रिकांग पियो में परिषद अध्यक्षा कुमारी रतन मंजरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विशेष तौर से बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी की पत्नी सुशीला नेगी उपस्थित रही। कल्याण परिषद ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि सुशीला नेगी को परिषद का प्रमुख सलाहकार बनाया जाए और भविष्य में वह परिषद की बैठकों में हिस्सा लेती रहेंगी और परिषद की बेहतरीन के लिए कार्यकारिणी का मार्गदर्शन करते रहेंगे। बैठक में कल्याण परिषद के भवन निर्माण की गतिविधियों पर भी चर्चा हुई और निर्माण की गतिविधियों को का भी निरीक्षण व् अवलोकन किया गया।

Exit mobile version